Connect with us

Uttar Pradesh

UP: सिर पर पगड़ी, आंखों पर काला चश्मा… होली पर सीएम योगी का देसी अंदाज,

Published

on

होली के त्योहार पर देशभर में धूम है. होली के जश्न में लोग डूबे हैं. होली के त्योहार पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी होली के रंग में रंगे नजर आए. गोरखपुर मंदिर में उन्होंने अबीर-गुलाल खेला और फाग गाते लोगों के बीच बैठकर रंग जमाया.  इससे पहले उन्होंने मंदिर में पक्षियों को दाना डाला और गौ माता को अबीर गुलाल से तिलक किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दीं.

सीएम योगी ने दी होली की शुभकामनाएं
सीएम ने कहा, होली का त्योहार एकता का प्रतीक है, जो सभी को प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है. होली का पर्व एकता का संदेशवाहक है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है प्रभु श्री राम से कामना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि व नव उमंग के विविध रंगों से परिपूर्ण करें.

मुख्यमंत्री ने कहा, होली के मौके पर आपसी मतभेद को भूलकर हम इस आयोजन का हिस्सा बनें. पर्व त्यौहार की ऐसी परंपरा दुनिया के किसी अन्य देश में नहीं है. किसी जाति मजहब के पास नहीं है, जितनी सनातन धर्म के पास है. त्योहार हमारी आत्मा है, इससे ही भारत आगे बढ़ता है.

भारत में जन्म लेना दुर्लभ है और उसमें में भी मनुष्य और उसमें भी सनातन में जन्म लेना दुर्लभ है. जो लोग सनातन को कोसते थे उन्होंने ने भी महाकुंभ में सनातन की भव्यता को देखा है.जाति क्षेत्र का कोई भेद नहीं किया गया. त्रिवेणी में सभी ने आस्था की डुबकी लगाई है. दुनिया भौचक्की रह गई दुनिया सनातन को देख रहा है.

जो लोग जाति छुआ छूत के नाम पर हमे बदनाम करते थे वो प्रयागराज संगम में आकर देखे कि कहां भेद भाव था. सबने एक साथ एक ही संगम में स्नान किया. सनातन धर्म का उद्घोष है जहां धर्म होगा वही विजय होगी जहां सत्य होगा वहीं विजय होगी साधना जितनी कठिन होगी सिद्धि उतनी ही बड़ी होगी. लक्ष्मण रेखा का उल्लंघन हम नहीं करेंगे.

66 करोड़ से ज्यादा लोग कुंभ में आए. कोई छेड़छाड़ लुट चोरी की घटना नहीं हुई. दुनिया के सबसे बड़े राष्ट्रीय संगठन आरएसएस का शताब्दी वर्ष है वैसे ही इस होली आयोजन का भी शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा.

author avatar
Editor Two
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement