Uttar Pradesh
UP में फर्जी पुलिसकर्मियों ने डायरी संचालक से लुटे डेढ़ लाख रुपये।

UP में फर्जी पुलिसकर्मियों ने डायरी संचालक से लुटे डेढ़ लाख रुपये।के आजमगढ़ से एक गंभीर मामला सामने आया है। जहां एक डायरी संचालक ने फर्जी पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया है की वे लोग उससे डेढ़ लाख रुपये लूटकर चले गए । इसके अलावा उन्होंने किसी को कुछ बताने पर इनकाउंटर कर देने की धमकी भी दी।
आजमगढ़ के कंधरापुर में संचालित डेयरी के मालिक ने पुलिस अधिकारियों को शिकायत दर्ज की है। डायरी संचालक ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग चार पहिया वाहन से आए और खुद को पुलिस वाला बताकर उनसे डेढ़ लाख रुपये लूट कर चले गए । साथ ही घटना की जानकारी किसी को देने पर एनकाउंटर करने की धमकी भी दी।
महराजगंज थाना क्षेत्र के नवबरात खालसा गांव निवासी सोनू यादव ने बताया कि कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा में डेयरी चलाते हैं। चार फरवरी को दोपहर 1.21 बजे बिना नंबर प्लेट वाली चार पहिया वाहन उसके डायरी पर पहुंची। वाहन में छह मौजूद थे । वह खुद को पुलिस बताते हुए डेयरी में मौजूद स्टाफ को डराने धमकाने लगे।
उन्होंने , मारने-पीटने और जेल भेजने की धमकी देते हुए डायरी मालिक को बुलाने के लिए कहा। स्टाफ ने इसकी सूचना उन्हें दी। सूचना मिलते ही वह भी डायरी पर पहुंच गए।उन लोगों ने उसे भी मारपीट कर जेल भेजने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों द्वारा दो लाख रुपये की मांग करते हुए मामले को रफा-दफा करने की बात कही। इसके बाद उसे गाड़ी में बैठा लिया और जेब व गल्ले से डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए।
इसके बाद धमकी दी कि यदि इस बारे में किसी को बताया तो तुम्हारा एनकाउंटर कर देंगे। पीड़ित ने इस मामले में कंधरापुर थाने में शिकायत दर्ज की । इसके बाद डीआईजी व एसपी सिटी और सीओ सिटी से शिकायत की।