Connect with us

Uttar Pradesh

यूपी बोर्ड एग्जाम में DM का बड़ा खुलासा , बिना नंबर की कार और गायब पुलिस कर्मी, लापरवाही पर उठे सवाल।

Published

on

उत्तरप्रदेश। शनिवार को DM जितेंद्र प्रताप सिंह ने यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रूरल एरिया के पतारा में स्थित किसान औद्योगिक इंटर कॉलेज स्टेशन रोड का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल प्रबंधक की बिना नंबर की कार स्कूल परिसर में खड़ी मिली और सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी भी गायब थे।

DM ने जताई नाराजगी और डीसीपी से की शिकायत।

इस पर DM ने केंद्र के अंदर औचक निरीक्षण किया, जिसके बाद हड़कंप मच गया। जब उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा, तो स्कूल के बाहर तैनात पुलिस कर्मी नदारद थे। DM के निरीक्षण की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर वीरेंद्र प्रताप मौके पर पहुंचे। इसके अलावा, परीक्षा के दौरान स्कूल के अंदर खड़ी बिना नंबर की कार को देखकर DM ने अपनी नाराजगी जताई।

कार की हो रही है जांच।

DM के निर्देशों पर पुलिस ने कार की जांच शुरू कर दी। इसके साथ ही, केंद्र व्यवस्थापक और सह केंद्र व्यवस्थापक की लचर कार्यशैली भी उजागर हुई। DM ने डीआईओएस से केंद्र के अंदर सभी अव्यवस्थाओं को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। इससे पहले, DM ने जुहारी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज का भी निरीक्षण किया था।

Advertisement