Punjab
Vigilance ने मनप्रीत बादल को फिर भेजा समन, क्या इस बार होंगे पेश?
बठिंडा: लाखों के प्लाट घोटाले का सामना कर रहे पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल को विजीलैंस ने 31 अक्तूबर को दोबारा पेश होने के लिए सम्मन जारी किया है।
विजीलैंस ने इससे पहले 23 अक्तूबर को बुलाया था लेकिन पीठ में दर्द होने के कारण व पी.जी.आई. में उपचार के लिए दाखिल होने के चलते वह पेश नहीं हुए। उनके वकील सुखदीप सिंह भिंडर ने मनप्रीत बादल का पासपोर्ट व इलाज का सर्टीफिकेट विजीलैंस को सौंप दिया था।
उन्होंने कहा था कि विजीलैंस चाहे तो चंडीगढ़ जाकर पूछताछ कर सकती है लेकिन विजीलैंस नहीं मानी। 31 अक्तूबर को पुन: पेश होने पर भी संशय बरकरार है क्योंकि वह अभी भी अपना उपचार करवा रहे है।
Continue Reading