Connect with us

Punjab

मोबाइल टूट जाने के डर से Firozpur में बच्चे ने उठाया ये खौफनाक कदम

Published

on

एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही जहां एक 10 साल के प्रवासी बच्चे ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है| वजह जान आप भी हैरान हो जायँगे | यह घटना Firozpur के गांव विरक खुर्द से सामने आई है| जहां मृतक बच्चे ने ये खौफनाक कदम उठाया है | मृतक बच्चे की पहचान कर्ण निवासी अराईयांवाला गांव के रूप में हुई है। आपको बता दें कि करण ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की करवाई शुरू करदी है |

जानकारी के मुताबिक करण के पिता मध्य प्रदेश में रहते हैं और वह अपनी मां के साथ गांव अराईयांवाला में रह रहा था. वह चौथी कक्षा का छात्र था। बताया जा रहा है कि करण से गलती से मोबाइल टूट गया था, जिसके बाद वह काफी डर गया और जिस कारन उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

इस मामले को लेकर डीएसपी अतुल सोनी ने बताया कि करण गांव अराईयांवाला का रहने वाला है. वहीं करण से गलती से मोबाइल टूट गया था, जिससे वह डर गया| इसके बाद वह बाहर खेतों में गया और पाइप से फांसी लगा ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है|

author avatar
Editor Two
Advertisement