Punjab
Punjab बोर्ड के 10वीं और 12वीं के टॉपरों से मिलेंगे सीएम भगवंत मान, चंडीगढ़ आवास पर होगा सम्मान।

Punjab के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज Punjab स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की 10वीं और 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों से मुलाकात करेंगे। यह भेंट चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पर होने वाली है। टॉप करने वाले छात्र पहले ही सीएम आवास पहुंच चुके हैं और मुलाकात कुछ ही देर में शुरू होगी। इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी मेधावी छात्रों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दी थीं।

दसवीं का रिजल्ट 95.60% रहा
जानकारी के मुताबिक पीएसईबी का दसवीं कक्षा का रिजल्ट 95.60% रहा है। जबकि 12वीं कक्षा रिजल्ट 91% रहा है। सभी तीन स्थानों पर बेटियां रही थी। यह पहला मौका नहीं है, जब सीएम स्टूडेंट्स से मिलने जा रहे है। वह पहले भी बेहतर काम करने वाले छात्रों व शिक्षकों से मुलाकात करते आए है।
Continue Reading