फिरोजपुर : थाना मल्लांवाला पुलिस ने सूचना के आधार पर छापा मार वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफतार कर उनकी निशानदेही पर कुल 6 वाहन बरामद किए हैं। एएसआई करनैल सिंह के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि अनवर और प्रगट निवासी मल्लांवाला विभिन्न इलाकों से वाहन चोरी कर आगे बेचते हैँ और इस समय दोनो कामलवाला रोड पर नहर किनारे खड़े ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। तुरंत वहां छापा मार कर उक्त दोनों को हिरासत में ले इनके पास मौजूद दो मोटरसाईकलों के कागजात चैक करवाने को कहा तो इन्होंने माना कि यह चोरी की हैं। आरोपियों के खिलाफ पर्चा दर्ज करने के बाद इनसे पूछताछ के आधार पर चार ओर चोरीशुदा वाहन बरामद किए गए हैं। एएसआई ने बताया कि आरोपियों से 1 हीरो होंडा डीलक्स, 2 हीरो सप्लैंडर और 3 सीटी बजाज मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं।
चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी के 6 वाहनों सहित 2 गिरफ्तार