National
राम मंदिर अयोध्या: टूटे सारे रिकॉर्ड, बना इतिहास, पिछले 24 घंटे से गूगल ट्रेंड्स में सिर्फ राम ही राम
500 साल से ज्यादा के इंतजार के खत्म होने के साथ ही अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का संकल्प पूरा हो गया है. राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला विराजमान हैं जहां उनकी आरती की गई.
प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के इस बेहद खास मौके पर देश और दुनिया जश्न मना रही है. देश-दुनिया में दिवाली मनाई जा रही है.
आज 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बारे में गूगल पर इतने सर्च हुए हैं जितने पहले शायद ही कभी हुए होंगे. यह संभवत: पहली बार है कि गूगल ट्रेंड्स के सभी टॉप-10 सर्च राम मंदिर से संबंधित हैं। इससे पहले पिछले 24 घंटों में एक भी विषय पर ऐसे ट्रेंड्स नहीं देखे गए हैं।
Continue Reading