Connect with us

Haryana

हरियाणा में रूह कंपा देने वाला एक्सीडेंट, जिसे पढ़ आप भी कांप जाएंगे

Published

on

हरियाणा के अंबाला से रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है जहां एक मर्सिडीज कार ने एक शख्य को रौंद कर मौके वारदात से फरार हो गया | इस घटना में एक शख्श की मौत हो गई है | फ़िलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है |

जानकारी के अनुसार, अम्बाला में देर रात को ये घटना घटी है | तेज रफ़्तार मर्सिडीज एक दूधिया को दूर तक घसीटते हुए ले गई | हादसा इतना भयानक था की दूधिया की एक तंग अलग हो गयी और दोनों आंखे भी निकल गई | इस भयानक हादसे में दूधिया की मौके पर ही मौत हो गई | ये भयानक हादसा महेश नगर थाना एरिया में अंबाला कैंट- जगधारी रोड पर देर रात को हुआ | और हादसे के बाद कर चालक फरार हो गया | फिलहाल, शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
पुलिस ने कहा की जल्द कार चालक को ग्रिफ्तार किया जायेगा |

Advertisement