Entertainment
फिल्म एनिमल को यूटूबर ध्रुव राठी ने समाज के लिए बताया कैंसर, साथ ही फिल्म के डायरेक्टर की भी कि आलोचना
हाल ही में रणबीर कपूर की नई फिल्म एनिमल रिलीज़ हुई है इस फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी है और साथ ही में खूब कमाई भी की है | जहां एक तरफ लोगों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया तो वहीं कई लोगों ने इसको ना पसंद भी किया है |
अब इसी बीच फेमस यूटूबर ध्रुव राठी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होनें एनिमल मूवी का रिव्यु किया है | इस वीडियो में ध्रुव राठी एनिमल फिल्म के डायरेक्टर संदीप रैडी पर तीखे तंज कसे है | और इस मूवी को समाज के लिए कैंसर बताया है | उन्होंने संदीप रेड्डी को मानसिक रूप से बीमार फिल्म निर्देशक और स्त्रीद्वेषी बताया। उन्होंने अपने वीडियो में न सिर्फ एनिमल फिल्म बल्कि कबीर सिंह फिल्म पर भी निशाना साधा है.
ध्रुव राठी ने इन फिल्मों के निर्देशक संदीप रेड्डी को महिला विरोधी बताया और कहा कि उनकी फिल्मों के हीरो मानसिक रोगी जैसे लगते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कबीर सिंह महिलाओं पर हाथ उठाता है और रणविजय चिल्लाता है, गुस्सा आने पर अपनी पत्नी के सिर पर बंदूक तान देता है. इस तरह की फिल्में आजकल करोड़ों की कमाई कर रही हैं, जो चिंता का विषय है। क्योंकि कहीं ना कहीं आज का युवा वर्ग इसी मानसिकता का समर्थन करता नजर आ रहा है।
यह सच है कि फिल्म एनिमल ब्लॉकबस्टर हो गई है, बावजूद इसके फिल्म का कई जगहों पर विरोध हो रहा है। फिल्म के डायरेक्टर पर महिला विरोधी होने का भी आरोप लग रहा है.