Delhi
हल्द्वानी में अवैध कब्जा हटाने गई पुलिस पर पथराव, 6 लोगों की मौत, कई पुलिसकर्मी घायल
उत्तराखंड के हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अवैध अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर पथराव किया गया, इस दौरान माहौल तनावपूर्ण भी हो गया. इस पूरी घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है और 250 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
पूरे हल्द्वानी शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं. भड़की हिंसा में पुलिस की गाड़ियां भी जला दी गईं. प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने के बाद स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं. प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है.
बता दें कि सुरक्षा के लिए 4 कंपनी पैरामिलिट्री और 2 कंपनी पीएसी तैनात की गई है। सीएम धामी ने कहा कि हमला करने वालों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि हलद्वानी के अलग-अलग इलाकों में अवैध अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा है. ये कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश के बाद की गई.
Continue Reading