Connect with us

Delhi

एपल कंपनी के को फाउंडर स्टीव वॉजनियाक की बिगड़ी सेहत, हस्पताल में करना पड़ा भर्ती

Published

on

एपल कंपनी के को फाउंडर स्टीव वॉजनियाक की 73 साल की उम्र में अचानक ही तबीयत खराब हो गयी है जिसके बाद तुरंत ही उनको मैक्सिको सिटी के लोकल हस्पतालमें भर्ती करवाया गया. बता दे की स्टीव वॉजनियाक मेक्सिको में वर्ल्ड बिजनेस फोरम के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे,जहाँ उन्होंने स्पीच देनी थी.


एपल के को फाउंडर स्टीव वॉजनियाक (फाइल फोटो)


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्टीव वॉजनियाक की स्पीच 4:20 बजे थी लेकिन समय से पहले ही उनकी तबियत खराब हो गयी और जिस कारण उन्हें हस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.
बता दे की स्टीव वॉजनियाक मेक्सिको में वर्ल्ड बिजनेस फोरम के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. और जहाँ उनकी तबियत अचानक खराब हो गयी. हलाकि अभी तक ये नहीं पता चल पाया की उनको किस हस्पताल में भर्ती करवाया है.
हाल ही में एप्पल कंपनी ने नयाआईफोन 15 लॉन्च किया है.

Advertisement