Chandigarh
मानवीय तस्करी जांच के लिए टीम का गठन
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान और डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस ( डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के दिशा-निर्देशों और, ब्यूरो आफ इन्वेस्टिगेशन (बी.ओ.आई.) के डायरैक्टर एल.के.यादव द्वारा आज निकारागुआ मानवीय तस्करी मामले में जांच के लिए चार सदस्यी विशेष जांच टीम ( एस.आई.टी.) का गठन किया गया है।
विशेष जांच टीम का नेतृत्व एस.पी. इन्वेस्टिगेशन फिऱोज़पुर रणधीर कुमार कर रहे है, जबकि इस के तीन सदस्यों में एसीपी सिविल लाईन लुधियाना जसरूप कौर बाठ, डीएसपी इन्वेस्टिगेशन फिऱोज़पुर बलकार सिंह संधू और डीएसपी हैडक्वाटर पटियाला दलबीर सिंह सिद्धू शामिल है।
Continue Reading