Connect with us

Blog

बेखौफ होकर अपराधियों ने लॉकअप में बनवाई रील, वीडियो हुई वायरल

Published

on

उत्तर प्रदेश के के देवरिया जिले लॉकअप से अपरधियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पे काफी ज्यादा वायरल हो रहा | इस वीडियो में लॉकअप में बंद सभी अपराधी फ़िल्मी स्टाइल में अपना वीडियो बनवाया और इस वीडियो पे गाने लगा कर उससे इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया | वीडियो के वायरल होने के बाद वहां की पुलिस हरकत में आई |


बतादें की कुछ अपराधी पेशी के लिए कोर्ट आये थे और उन्हें कोर्ट के जेल में बंद कर दिया गया था | जहां उन्होंने टशन में बेखौफ होकर हस्ते हुए का वीडियो बनवाया | उनके साथ ने रॉब जमाने के लिए उस वीडियो को इंस्टाग्राम में अपलोड कर दिया | जिसके बाद हर जगा इस वीडियो की चर्चा हो रही है | लोगो का कहना यही की अपराधियों को कानून का कोई खौफ नहीं है | अब इस मामले में सीईओ ने वीडियो की जाँच शुरू करदी है |

दावा किया गया कि पीयूष यादव के भाई रतन यादव द्वारा ही वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था, जो अब वायरल हो रहा है. आरोप है कि यह वीडियो गवाहो में दहशत फैलाने के मकसद से वायरल किया गया है. 

Advertisement