Punjab
मंडी में दो आढ़तियों के बीच झड़प, तेजधार हथियारों से हमला कर किया गंभीर घायल
मोगा : मोगा की अनाज मंडी में दो आढ़तियों के बीच आपसी झड़प होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि तूड़ी बेचने को लेकर दो आढ़तियों में टकराव हो गया तथा इस दौरान एक ने दूसरे पर हमला कर दिया। पीड़ित अमनदीप उर्फ नीला ने बताया कि वह मोगा की अनाज मंडी में तूड़ी का काम करता है। आज सुबह जब वह मंडी आया तो 4-5 अज्ञात युवकों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया तथा उससे 80 रुपए रुपए की नकदी भी छीन ले गए। पीड़ित का कहना है कि उसने बड़ी मुश्किल से जान बचाई। वहीं घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी अजीत सिंह का कहना है कि अनाज मंडी में कुछ लोगों के बीच झड़प होने की सूचना मिली है। जैसे ही हम मौके पर पहुंचे तो एक व्यक्ति को घायल अवस्था में पाया, जिसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उसके बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित ने नेक सिंह दलाल पर तेजधार हथियारों से हमला करने के आरोप लगाए हैं। पीड़ित का कहना है कि कुछ दिन पहले उक्त एजैंट ने उस पर हमला करने की धमकी दी थी, जिसके कुछ दिनों के बाद मुझ पर जानलेवा हमला किया गया है।