Punjab
लुधियाना में निगम कमिश्नर ऑफिस के बाहर महिला क्लर्क ने खोला मोर्चा, जानें क्या है मामला
लुधियाना : लुधियाना में निगम कमिश्नर ऑफिस के बाहर एक महिला क्लर्क ने मोर्चा खोल दिया है तथा धरने पर बैठ गई हैं। दरअसल 2018 में एक युवक ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसे लेकर प्रीति नाम की महिला ने निगम कमिश्नर के बाहर धरना लगाया है तथा निगम के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि वह निगम दफ्तर जोन A में हाऊस टैक्स विभाग में क्लर्क के तौर पर काम करती थी। उसने पिछले दिनों उक्त मारपीट मामले की शिकायत निगम कमिश्नर संदीप ऋषि को दी थी लेकिन इस संबंध में कोई एक्शन न लिया गया, जिसके बाद पीड़ित महिला ने धरना लगा दिया है। पीड़ित महिला के आरोप हैं कि सुपरिंटैंडैंट रोहित सहोता, सुभाष गिल और नेता सोंधी समझौता करने के लिए दबाव बना रहे हैं तथा उसे सैक्सुअल ह्रासमैंट भी कर रहे हैं। पीड़िता क्लर्क ने कहा है तीनों आरोपी उसे कह रहे हैं कि यदि तुम केस में समझौता कर लेती हो तो तुम्हें जोन ए में ही रख लेंगे अन्यथा तुम्हें यहां से बदल दिया जाएगा।
वहीं दूसरी तरफ निगम कमिश्नर संदीप ऋषि का कहना है कि महिला शिकायत लेकर उनके पास आई थी। उसने अधिकारियों पर सैक्सुअल ह्रासमैंट के आरोप लगाए हैं, वहीं कुछ अधिकारियों ने भी महिला के खिलाफ भी शिकायत दी हुई है, जिसे लेकर जांच चल रही है तथा आने वाले समय में मामले को सुलझा लिया जाएगा।