Punjab
गगनप्रीत की गेंदबाजी से सिमटा बिहार
चंडीगढ़ :- मैच में गगनप्रीत सिंह द्वारा चटकाई गई कुल सात विकेट के चलते पुणे में खेली जा रही विजय मर्चेंट ट्रॉफी के एक लीग मैच में चंडीगढ़ ने बिहार को एक पारी और 17 रनों से हराया। चंडीगढ़ की पहली पारी में 450/7 (पारी घोषित) के जवाब में बिहार 267 रनों पर आल आउट हो गई जबकि दूसरी पारी में भी चंडीगढ़ के गेंदबाजों ने अपना वर्चस्व कायम रख विपक्षी टीम को 166 रनों पर ढेर कर मैच अपने नाम किया।
इससे पूर्व मैच के तीसरे दिन अपने ओवरनाईट स्कोर 255/5 में मात्र 12 रन ही जोड़ पाई और 267 में सिमट गई जिसका श्रेय गगनप्रीत सिंह (6/125) को गया जिन्होंनें पारी में कुल छह विकेट चटकाये। अंकन लटका (2/19) और शिलोक रैना (2/27) ने दो दो विकेट चटकाये। कप्तान आदर्श सिन्हा (80) टॉप स्कोरर रहे जबकि ललितेश्वर भदौरिया ने 62 रनों का योगदान दिया।
183 रनों से पीछे चल रही बिहार की दूसरी पारी की शुरुआत भी निराशाजनक रही। 71 रनों पर आधी टीम पॅव्हिलियन लौट चुकी थी। लंच के बाद भी बिहार मैच में वापसी नहीं कर सका और 166 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। शिलौक रैना (3/36) ने सर्वाधिक तीन विकेट लिये जबकि मार्कंडेय पंचाल (2/15) और अंकन लटका (2/44) ने दो दो विकेट चटकाये।