Punjab
मौसा ने अपनी भांजी को किया अगवा, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
तरनतारन : अपनी ही भांजी को अगवा करने वाले मौसा को थाना सरहाली की पुलिस ने नामजद कर केस दर्ज किया है। इस समय पुलिस आरोपी व पीड़िता दोनों की तलाश कर रही है।
पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाने वाले बलजीत सिंह पुत्र गुरमेज सिंह निवासी ठठियां महंता ने बताया कि वह आर्मी से रिटायर हो चुका है। उसके बेटे सहजप्रीत सिंह की उम्र 16 साल व बेटी महकप्रीत कौर की उम्र 18 साल है, जो बाहरवीं क्लास में पढ़ती है। उसकी बेटी सुबह कचरा फैंकने के लिए घर से बाहर निकली थी, जो अचानक घर से गायब हो गई। आस-पास क्षेत्र में बेटी की तलाश करने पर पता चला कि मौसा निशान सिंह पुत्र साहिब सिंह निवासी हरीके पत्तन ने उसकी बेटी को अगवा कर लिया। उक्त आरोपी ने उसकी बेटी को किसी गुप्त स्थान पर छिपाकर रखा है।
Continue Reading