Punjab
रातों रात बदली किस्मत! सिर्फ 6 रुपए से Crorepati बना ये शख्स, हर तरफ हो रही चर्चा
बटाला में एक व्यक्ति की किस्मत उस समय चमक गई जब वह मात्र 6 रुपए में Crorepati बन गया। इस संबंध में रुपिन्द्रजीत सिंह निवासी बटाला ने बताया कि वह बटाला के एग्रीकल्चर को-ऑप्रेटिव बैंक में बतौर क्लर्क काम करता है और उसने 6 रुपए में लॉटरी की टिकट खरीदी थी।
उसने बताया कि नागालैंड सरकार की तरफ से डियर नर्मदा सैंटर डे वीकली लॉटरी का ड्रॉ जोकि 15 जुलाई को निकाला गया था, में उसकी टिकट पर एक करोड़ रुपए का पहला ईनाम निकाला। जब उसे इस बारे में पता चला तो उसकी व उसके परिवार की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
इस संबंध में डिस्ट्रीब्यूटर वरिन्द्र खत्री ने बताया कि डियर लॉटरी ने अब तक लगभग 2,355 करोड़पति बनाए हैं। नागालैंड सरकार की डियर सावन मंथली लॉटरी भी मार्कीट में उपलब्ध है जिसका पहला ईनाम 2.50 करोड़ रुपए है। इसका ड्रॉ 22 जुलाई को निकाला जाएगा जो नागालैंड सरकार के यू-ट्यूब चैनल पर लाइव चलाया जाएगा।