Connect with us

Haryana

पाकिस्तानियों को Haryana छोड़ने का आखिरी दिन: पुलिस-CID की रेड शुरू, 460 की लिस्ट तैयार।

Published

on

Haryana छोड़ने के लिए पाकिस्तानियों को दी गई डेडलाइन आज (27 अप्रैल), रविवार शाम 6 बजे खत्म हो जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पाकिस्तान से आए लोगों को 24 घंटे के भीतर प्रदेश छोड़ने का आदेश दिया था। साथ ही चेतावनी दी थी कि यदि वे स्वयं नहीं गए तो पुलिस उन्हें जबरन निकालकर वापस पाकिस्तान भेजेगी।

डेडलाइन पूरी होते ही राज्यभर में पुलिस कार्रवाई शुरू कर देगी।

सरकार के पास 460 पाकिस्तानियों की सूची तैयार है। गृह विभाग और CID को इस पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी सामने आया है कि सूची में शामिल अधिकांश पाकिस्तानी नागरिक पिछले 25 से 30 सालों से Haryana में रह रहे हैं।

बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम सैनी को फोन कर Haryana से पाकिस्तानियों को निकालने के लिए कहा था।

इन पाकिस्तानियों की होगी वतन वापसी

जो पाकिस्तानी नागरिक अपनी या किसी परिजन की बीमारी का इलाज कराने के लिए मेडिकल वीजा पर भारत आए हुए हैं।
ऐसे पाकिस्तानी नागरिक जिन्होंने वीजा बढ़ाने के लिए अप्लाई किया है, लेकिन उन्हें अभी तक सरकार से मंजूरी नहीं मिली है।
ऐसे पाकिस्तानी नागरिक जो अपने परिचित से मिलने या किसी दूसरी वजह से यहां आए और उनके पास सार्क (SAARC) वीजा है।

सिर्फ इन पाकिस्तानियों को छूट मिलेगी

Haryana में सिर्फ उन पाकिस्तानियों को वतन वापसी से छूट मिलेगी, जिनके पास लांग टर्म वीजा है या जिनके पास आधिकारिक या राजनयिक वीजा है। इसके अलावा जो SAARC वीजा, वीजा ऑन अराइवल, बिजनेस वीजा, फिल्म वीजा, पत्रकार वीजा, ट्रांजिट वीजा, मेडिकल वीजा, कॉन्फ्रेंस वीजा, पर्वतारोहण वीजा, छात्र वीजा, विजिटर वीजा, ग्रुप टूरिस्ट वीजा, तीर्थ वीजा और पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों को जारी किए गए ग्रुप तीर्थ वीजा लेकर हरियाणा आए हैं, उन्हें वापस भेजा जाएगा।

मेडिकल वीजा में टाइम बाकी, फिर भी कार्रवाई

भारत सरकार ने मेडिकल वीजा पर आए पाकिस्तानियों को लौटने के लिए 29 अप्रैल तक की मोहलत दी है। हालांकि, Haryana सरकार इसे लेकर सख्ती बरतते हुए उन्हें यहां से लौटने को कह रही है। शनिवार को फरीदाबाद पुलिस ने मेडिकल वीजा पर आए 4 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस अपने देश लौटने का अल्टीमेटम दिया। चारों फरीदाबाद के अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे। इसके अलावा हिसार से 15 लोगों के एक पाकिस्तानी परिवार को दिल्ली में बने शरणार्थी कैंप भेजा गया है।

Haryana सरकार क्या कार्रवाई करेगी?

डेडलाइन पूरी होते ही पुलिस और CID की टीमें पाकिस्तानी परिवारों पर रेड करेंगी।
सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक इन्हें दिल्ली में बने पाकिस्तानी कैंप में छोड़ा जाएगा।
वहां से इन्हें पाकिस्तान भेजने के लिए सरकारी स्तर पर प्रबंध किए जाएंगे।

प्रदेश में 460 पाकिस्तानी परिवार रह रहे

सरकारी आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में 460 पाकिस्तानी रह रहे हैं। इनमें ज्यादातर हिंदू परिवार हैं, जिन्होंने भारत की नागरिकता के लिए भी आवेदन किया है, लेकिन उस पर फैसला नहीं हो पाया। इनमें सबसे ज्यादा 214 पाकिस्तानी फरीदाबाद में हैं।

वहीं, CM सैनी लगातार वॉर्निंग दे रहे हैं। शनिवार को भी सीएम ने पंजाब के मोहाली दौरे के दौरान कहा- हमने बैठक में अधिकारियों को कह दिया है यदि कोई पाकिस्तानी वीजा लेकर Haryana में बैठा हो तो 24 घंटे में उसे पकड़कर वापस भेजा जाए।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Punjab26 mins ago

पंजाब में प्रॉपर्टी रजिस्ट्री की नई व्यवस्था आज से लागू: CM भगवंत मान मोहाली से करेंगे ‘ईजी रजिस्ट्री’ की शुरुआत; लोगों को मिलेंगी कई सुविधाएं।

Haryana40 mins ago

हरियाणा के पंचकूला में आज से बागेश्वर धाम के शास्त्री का प्रवचन: पांच दिन चलेंगे कार्यक्रम, 28 हजार श्रद्धालु होंगे शामिल; गवर्नर के साथ CM भी पहुंचेंगे।

Haryana16 hours ago

Haryana की नौकरियों में बड़ा बदलाव: कोर्ट ने रद्द किए सामाजिक-आर्थिक आधार के 10 अंक, नई मेरिट लिस्ट के आदेश।

Haryana16 hours ago

हरियाणा: परिवहन मंत्री अनिल विज ने सुनी PM के मन की बात: बोले- ये मोदी के नहीं जनता के मन की बात।

Punjab17 hours ago

Punjab के छोटे व्यापारियों के लिए राहत: हर जिले में बनेगा व्यापारी बोर्ड, केजरीवाल का बड़ा ऐलान।