Connect with us

Sports

IPL में अभिषेक शर्मा ने रचा नया इतिहास, तूफानी शतक और अनोखे सेलिब्रेशन ने बटोरी सुर्खियाँ।

Published

on

अभिषेक शर्मा ने IPL में नया इतिहास रच दिया है। अभिषेक ने 40 गेंदों पर तूफानी शतक जड़ा और फिर 132 रन के निजी स्कोर पर पहुंचते ही नया कीर्तिमान बना दिया।

IPL 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने बल्ले से कहर ढा दिया। 200 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर पंजाब किंग्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों सलामी बल्लेबाज पहले ही ओवर से पंजाब किंग्स के गेंदबाजों पर हावी नजर आए। अभिषेक और हेड ने 4 ओवर में 60 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। इसके बाद पावरप्ले खत्म होने तक स्कोर 83 रन पहुंचा दिया। अगले ही ओवर में अभिषेक शर्मा 19 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे।

अभिषेक शर्मा ने ठोकी तूफानी सेंचुरी

10 ओवर की समाप्ति तक SRH का स्कोर 143 रन हो चुका था और अभिषेक शर्मा 32 गेंदों पर 87 रन के निजी स्कोर पर पहुंच गए थे। इसके 2 ओवर बाद ही अभिषेक ने 13वें ओवर में 40 गेंदों पर शतक ठोक दिया। उन्होंने 6 छक्के और 11 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया और शानदार अंदाज में शतक का जश्न मनाया। शतक पूरा करने के बाद अभिषेक जोर से चिल्लाए और शतक का जश्न मनाया। साथ ही उन्होंने जेब से एक कागज निकाला और चारों ओर घुमकर दिखाया। इस कागज पर कुछ मैसेज लिखा था। इसके बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस ने वो कागज लेकर पढ़ा कि उसमें लिखा क्या था। इसके बाद रीप्ले में दिखाया कि अभिषेक की पर्ची पर- ये ऑरेन्ज ऑर्मी के लिए हैं (“This one is for orange army”) लिखा था। इस शतक के सेलिब्रेशन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अभिषेक शर्मा ने IPL में भारतीय बल्लेबाजों की ओर से तीसरा सबसे तेज शतक जड़ने का कारनामा कर दिखाया। शतक लगाने के बाद भी उनका धमाकेदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने तेजी से रन बनाते हुए 132 रनों की निजी पारी खेली। इस पारी के साथ उन्होंने IPL में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा बनाया गया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था, जिन्होंने 131 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी। अब अभिषेक शर्मा इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। कुल स्कोर की बात करें तो वह अब IPL इतिहास में क्रिस गेल (175) और ब्रैंडन मैकुलम (158) के बाद तीसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं।**

IPL में सबसे तेज शतक

30 – क्रिस गेल (RCB) बनाम PWI, 2013
37 – यूसुफ पठान (RR) बनाम MI, 2010
38 – डेविड मिलर (KXIP) बनाम RCB, 2013
39 – ट्रेविस हेड (SRH) बनाम RCB, 2024
39 – प्रियांश आर्य (PBKS) बनाम CSK, 2025
40 – अभिषेक शर्मा (SRH) बनाम PBKS, 2025*

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
National4 mins ago

Punjab Government का बड़ा कदम: Punjabi University Patiala को 30 Crore रुपये का Support, Students’ की पढ़ाई नहीं रुकेगी – CM Bhagwant Mann

Punjab17 hours ago

जनता के पैसे से लंदन-कनाडा-दुबई टूर करते थे सुखबीर और कैप्टन, दूसरी और CM मान लेकर आ रहे हैं जापान से रोजगार!

Punjab20 hours ago

Congress की सिख-विरोधी मानसिकता फिर हुई बेनकाब: ‘आप’ ने हरक सिंह रावत को पार्टी से तुरंत निकालने की मांग की

Punjab20 hours ago

सांसद मलविंदर कंग का कांग्रेस पर हमला, कहा- हरक सिंह रावत की ’12 बजे’ वाली टिप्पणी कांग्रेस की सिख विरोधी मानसिकता को दर्शाती है

Punjab21 hours ago

मान सरकार के नेतृत्व में पंजाब बना देश का करियर लीडर, जहां 5,000 से ज़्यादा शिक्षकों को सीधे IIT मद्रास सिखाएगा टॉप 100 हाई-डिमांड जॉब्स।