Connect with us

Uttar Pradesh

GYM करते वक्त नौजवान के सिर में हुआ तेज़ दर्द, फिर जो हुआ उसे देख आप भी हो जाएँगे हैरान , CCTV फुटेज आई सामने

Published

on

Uttar Pradesh के वाराणसी से हैरान करने वाली वीडियो सामने आई है | जहां GYM में एक्सरसाइज करते समय युवक के सिर में पहले तेज दर्द शुरू हुआ, जब तक लोग समझ पाते तब तक वो अचानक जमीन पर गिर पड़ा|

जिसके बाद आनन फानन में लोग उस व्यक्ति को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया| वहीं जिम में लगे CCTV में ये पूरी घटमें रहता है|

CCTV फुटेज में आप देखा सकते है कि घटना के वक्त दीपक जिम में एक्सरसाइज कर रहा था| उसके आसपास और लोग एक्सरसाइज कर रहे थे| तभी अचानक दीपक ने तेज सिर दर्द के कारण दोनों हाथों से अपने सिर पकड़ लिया और फिर 2 से 3 सेकेंड के बाद वो जमीन पर गिर पड़ा और फिर तड़पने लगा| इसके बाद वहां एक्सरसाइज कर रहे दूसरे लोग भी दौड़ कर आ गए | जानकरी के मुताबिक दीपक की मौत ब्रेन हेमरेज के कारण हुई|

बताते चलें कि इसके पहले भी वाराणसी में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं| एक युवक शादी में नाचते नाचते गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई थी | ऐसे ही बहुत से मामले है जिनकी मौत एक्सरसाइज करते वक्त या फिर नाचते वक्त हो रही है | मरने वाले लोगो की उम्र भी ज्यादा नहीं होती |

फिलहाल दीपक के मरने की वजह ब्रेन हेमरेज बताया जा रहा है | इस खबर से मृतक के घर में शोक की लहर दौड़ गई है | मरने वाले व्यक्ति की उम्र भी कोई ज्यादा नहीं थी |

author avatar
Editor Two
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement