Connect with us

Punjab

‘Majithia पर मैं नहीं, कानून बोलेगा’, मजीठिया पर गरजे CM Bhagwant Mann !

Published

on

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 8 जुलाई को ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ की शुरुआत करते हुए एक बार फिर से राजनीतिक मंच को तीखे तेवरों से गरमा दिया. योजना के शुभारंभ अवसर पर जहां वह जनता से सीधे संवाद में दिखे, वहीं विरोधियों पर भी उन्होंने करारा हमला बोला. खासतौर पर शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया को लेकर मान का रुख बेहद आक्रामक नजर आया.

अपने संबोधन में भगवंत मान ने मजीठिया पर कटाक्ष करते हुए कहा, “मैं अब कुछ नहीं बोलूंगा, अब कानून बोलेगा. जो लोग अब तक बड़ी-बड़ी दुहाई देकर बचते रहे हैं, अब उनकी चीखें गिनी नहीं जाएंगी.” उन्होंने कहा कि पंजाब को ड्रग्स की दलदल में धकेलने वालों को अब हर हाल में जवाब देना पड़ेगा. भगवंत मान ने जोर देकर कहा, “जिन्होंने लाखों घरों में सफेद चादरें बिछाईं और रंगीन जिंदगी जीते रहे, अब वे रंगीन सपनों से बाहर आएंगे. सजा यहीं मिलेगी, क्योंकि स्वर्ग और नर्क इसी धरती पर हैं.”

मूंछें तानने की राजनीति पर तंज

सीएम ने बिक्रम मजीठिया के हाल ही के बयानों और तेवरों पर भी टिप्पणी की. उन्होंने मजीठिया के “मूंछें तानने” वाले अंदाज़ को आड़े हाथों लेते हुए कहा, “मूंछें तान लेने से कोई ताकतवर नहीं हो जाता. मूर्खता से ताकत नहीं आती.” भगवंत मान ने कहा कि मजीठिया जैसे नेता मंच से चिल्ला-चिल्लाकर खुद को बेकसूर बताने की कोशिश करते हैं, लेकिन अब जनता गुमराह नहीं होगी.

‘मैं कुछ नहीं, अदालतें बोलेंगी’

सीएम ने साफ कहा कि “मैं कोई फैसला नहीं करता. अगर मैंने ग़लती की है तो मुझे भी सजा मिलनी चाहिए. लेकिन अब अदालतें ही फैसला सुनाएंगी. मैं बस एक जरिया हूँ, कानून अब अपना काम करेगा.”

सेहत योजना के बहाने सियासी संदेश

जहां एक ओर यह कार्यक्रम ‘मुख्यमंत्री सेहत योजना’ के शुभारंभ का था, वहीं दूसरी ओर यह स्पष्ट हो गया कि आम आदमी पार्टी सरकार अब भ्रष्टाचार और ड्रग्स के खिलाफ नरमी नहीं दिखाएगी. मान के भाषण में जनभावनाओं की झलक भी थी और राजनीतिक संदेश भी—कि अब कोई भी ताकतवर नेता कानून से ऊपर नहीं रहेगा. अंत में मंच से जाते हुए सीएम मान ने वाहेगुरु का नाम लेकर पंजाब की जनता को धन्यवाद दिया और यह साफ संकेत दिया कि आने वाले दिनों में सख्त कार्रवाई देखने को मिल सकती है.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement
Punjab12 hours ago

Punjab सरकार की ‘जनता पहले’ नीति का असर: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सेहत-शिक्षा की तस्वीरें, लोग बोले- “मान सरकार समझती है हमारी ज़रूरत”

Punjab13 hours ago

मनरेगा खत्म करने में अकाली दल की मिलीभगत, अकाली दल की चुप्पी BJP के साथ उनके गुप्त समझौते का पर्दाफाश करती है: कुलदीप धालीवाल

Haryana14 hours ago

विकसित गुरुग्राम की दिशा में बड़ा कदम, सीएम सैनी ने शहर में 100 किमी स्मार्ट सड़क और नए अस्पताल बनाने का किया ऐलान

Uttar Pradesh14 hours ago

प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर बोले सीएम Yogi- कुछ लोगों ने किया षड्यंत्र, सनातन से ऊपर कोई नहीं

Punjab15 hours ago

BJP ने मनरेगा को खत्म कर छीनी दलितों और गरीबों के रोजगार की गारंटी- भगवंत मान