Connect with us

Punjab

लुधियाना के पीजी में चल रहा है गंदा काम, कंडोम से भरा पड़ा था लुधियाना का सीवरेज

Published

on

लुधियाना से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है | बताया जा रहा है की कॉन्डम फेंक कर सीवरेज जाम कर रखा है | हर दिन वहाँ सीवरेज की समस्या रहती थी जब सीवरेज को खोल कर देखा गया तो वहाँ से सैकड़ों कंडोम गटर में देखे गए | जिसे देख सभी दंग रह गए |

दरअसल, वार्ड नंबर 20 संजय गांधी कॉलोनी के लोगों ने पीजी में रहने वाले युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लोगों का कहना है कि पीजी में रोजाना युवतियां आती हैं। यहां दिन भर देह व्यापार चलता है। इस संबंध में कई बार थाना डिवीजन नंबर 7 पुलिस को शिकायत दी जा चुकी है, लेकिन पुलिसकर्मी चक्कर काटते रहते हैं। आज जब गांव का सीवरेज जाम हो गया तो सफाई कर्मचारियों को नाली खोलने में मशक्कत करनी पड़ी।
वहां के लोगो का कहना हैं की पीजी में गंदा काम चल रहा है | आज स्थिति यह हो गई है कि सीवरेज को कंडोम से भर दिया है | इलाके में वेश्यावृत्ति बड़े पैमाने पर होने के कारण लोग बच्चों को घर से बाहर भी नहीं जाने देते। उन्होंने पुलिस पर भी मिली भगत का आरोप लगाया है.

लोगों ने बताया कि इलाके के पीजी में रहने वाले लड़के देर रात तक शोर मचाते रहते हैं. उधर, पीजी मालिक का कहना है कि उसने जगह किराये पर दे रखी है। अगर कोई गलत काम हो रहा है तो पीजी तुरंत खाली करा दिया जाएगा।

Advertisement