National
Delhi Air Pollution: दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर ‘ दिल्ली’, AQI 400 के पार
नेशनल डेस्क: दिल्ली और दिल्ली एनसीआर के लोग पिछले कुछ महीनों से प्रदूषित हवा से काफी परेशान है। दिल्ली की हवा की हालत दिन ब दिन बदत्तर होती जा रही है। दिवाली से पहले हुई बारिश की वजह से दिल्ली वासियों को थोड़ी रहत मिली थी। भारिश क बाद हवा में थोड़ा सा सुधर भी देखने को मिला था। लेकिन 13 नवंबर के बाद दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में हवा का स्तर बुरी तरह से बिगड़ गया है। मौजूदा समय में दिल्ली की हवा भहुत ख़राब श्रेणी में आगयी है। दिल्ली की हवा इन दिनों देश की सबसे ज्यादा प्रदूषित मणि जा रही है। दिल्ली ही नहीं दिल्ली एनसीआर की हालत भी खासा अच्छी नहीं है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने बताया की आज सुबह पांच बजे दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता का स्तर 400 से ऊपर पाया गया। इसके साथ ही आनंद विहार में एक्यूआई 387, आरके पुरम में 416, पंजाबी बाग में 423 और आईटीओ में 344 पाया गया। मौसम विभाग की माने तोह आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली-एनसीआर के मौसम बदलाव होने की संभावना दिख रही है। सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली शहर की हवा को देश की सबसे प्रदूषित हवा क रूप में मन जा रहा है।
बीते दिन बुधवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता का लेवल 220 रहा, जो की ‘खराब’ श्रेणी में गिना जाता है। तो वहीं मंगलवार को वायु गुवत्ता 279 पर रिकॉर्ड हुआ था। नवंबर के महीने में दिल्ली की हवा अब तक तीन दिन बेहद खराब गुणवत्ता में रही, 3 से 9 नवंबर के बीच छह दिन एक्यूआइ का लेवल 400 से अधिक रहा। दुनिया भर के लेवल पर देखें तो प्रदूषण के मामले में दिल्ली शहर सबसे ऊपर पहले स्थान पर आ चुका है। प्रदूषण के मामले में विश्व स्तर पर देखें तो दिल्ली अब सबसे पहले स्थान पर आ चुका है।
विश्व के सबसे प्रदूषित 110 राष्ट्रों की लिस्ट में भारत देश के तीन शहर भी शामिल हो चुके है। जो की दिल्ली,कोलकाता और मुंबई है। Swiss firm IQAir की लाइव रैंकिंग में राजधानी दिल्ली सबसे पहले नंबर पर आयी है। प्रदूषण के मामले में विश्व स्तर पर देखें तो दिल्ली अब सबसे पहले स्थान पर आ चुका है। विश्व के सबसे प्रदूषित 110 राष्ट्रों की लिस्ट में भारत देश के तीन शहर भी शामिल हो चुके है। जो की दिल्ली,कोलकाता और मुंबई है। Swiss firm IQAir की लाइव रैंकिंग में राजधानी दिल्ली सबसे पहले नंबर पर आयी है। इस लाइव रैंकिंग को देखने से पता चलता है कि दिल्ली 341 एक्यूआई के साथ पूरी दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर बन गया है।