Connect with us

Haryana

Depression से पीड़ित पिता ने बेटी पर हमला किया, उसके बाद क्या हुआ? जानिए

Published

on

depression

हरियाणा के हिसार में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक डॉक्टर ने अपनी आठ साल की बड़ी ही बेहरहमी से मार डाला और फिर खुद को भी मार डाला | डॉक्टर पशुओं के मेडिकल कॉलेज में काम करता था | पुलिस इस घटना की जाँच कर रही है |
बतादें की हिसार के रहने वाले प्रोफेसर संदीप गोयल लाला लाजपत राय पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ऑफिस में काम करते थे | एएसपी ने बताया की डा. संदीप मानसिक रूप से बीमार थे | वह डिप्रेशन का शिकार थे और उनका इलाज चल रहा था. वह ठीक नहीं हो रहे थे, इसलिए उन्होंने कई डाक्टर भी बदले.

depression

दरअसल प्रोफेसर संदीप ने रविवार शाम करीब पांच बजे अपने ऑफिस में ही सर्जीकल ब्लैड से अपनी बेटी की हत्या करदी थीऔर उसके बाद खुद अपने हाथों में चाकू मरकर अपनी जान ले ली | घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस घटना की जगह पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया |

बतादे की जींद के नरवाना का रहने वाला डा. संदीप गोयल अपनी पत्नी और 8 साल की बेटी सायना के साथ रहते थे | विवार शाम करीब चार बजे अपनी बेटी को दुकान पर लेकर जाने की बात कहकर निकला था. जब दोनों बाप बेटी वापिस घर नहीं पहुंचे तो उसकी पत्नी और माँ ने फोन किया | लकिन डॉ ने फोन नहीं उठाया तो डॉ सदीप की माँ और पत्नी उसको ढूढ़ते हुए ऑफिस पहुंच गई |

ऑफिस का दरवाज़ा अंदर से बंद था | इसलिए दरवाज़ा को तोड़ कर अंदर जाना पड़ा और जब अंदर जाकर देखा तो बाप बेटी खून से लथ पथ पड़े हुए थे | दोनों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी | फ़िलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement