Connect with us

Education

Bijnor School : स्कूल में ट्रैक्टर पर बैठ कर बजाए गाने, वीडियो हुआ वायरल

Published

on

bijnor school

Viral video: रोज़ाना ट्रक्टर पर स्टंट करने की खबर सामने आती ही रहती है | ऐसी ही एक खबर यूपी के बिजनौर से सामने आयी है | जहां बिजनौर के ही जाने माने स्कूल का एक वीडियो सामने आया है | और ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है | दरसअल, 12 वी कक्षा की फेयरवेल थी और उसी दिन छात्र कैंपस के अंदर ट्रैक्टर लेकर घुस गया था | वीडियो में ट्रैक्टर के बोनट पर 6 से 7 बच्चे बैठे नज़र आ रहे है | यह वीडियो लोगो को हैरान कर रहे है |

जानकारी के मुताबिक स्कूल में 12 वी कक्षा के छात्रों के लिए फेयरवेल रखी गई थी और इस पार्टी में लगभग सभी बच्चे शामिल हुए थे | दरअसल प्रोग्राम के दौरान बीच में ही डीजे बंद हो गया | जिसके कारण बच्चे स्कूल के अंदर ट्रैक्टर ले आए और ट्रैक्टर में साउंड सिस्टम लगा हुआ था | इसके बाद छात्रों ने ट्रैक्टर को कैंपस में घुमाया और गाने चलाकर डांस भी किया |

स्कूल प्रिंसिपल ने कही ये बात

बतादे की जब कुछ पत्रकार बिजनौर के स्कूल पहुंचे और स्कूल के प्रिंसिपल रिंसी से बात और उन्होंने कहा की मै फेयरवेल वाले दिन स्कूल नहीं आयी थी उमें दिन चुटी पर थी | प्रिंसिपल ने इस बारे में मैनेजमेंट से बात करने के लिए कहा | जब पत्रकार ने मैनेजमेंट का नंबर तो प्रिंसिपल ने नंबर देने से साफ माना कर दिया |

छात्रों ने जोखिम में डाली अपनी जान

बतादे की स्कूल के छात्र गाने सुनने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना ट्रैक्टर के बोनट पर चढ़ गया और ट्रैक्टर को चलाया भी | वायरल वीडियो में ट्रैक्टर के बोनट पर बच्चे लाइन से बैठे हुए हैं और उसके आसपास पूरे स्कूल के बच्चे खड़े होकर यह सह देख रहे हैं | ऐसे में ना तो कोई टीचर नजर आ रहा है ना ही स्कूल का और कोई कर्मी. स्कूल में इस तरह से बड़े वाहन को अंदर ले जाने पर सिक्योरिटी गार्ड ने नहीं रोका?

या पूरे स्कूल में कोई भी टीचर मौजूद नहीं था? ऐसे तमाम सवाल स्कूल प्रशासन पर खड़े होते हैं. अगर इसमें किसी बच्चे की जान को कुछ हो जाता तो इसका जिम्मेदार कौन होता | अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है |

Advertisement