Chandigarh
चंड़ीगढ़ा : शर्मनाक की सारी हदे पार, मामा ने अपनी भतीजी को धमकाकर उसके साथ कई बार किया रेप
चंड़ीगढ़ा से बेहद ही शर्मनाक खबर सामने आई है जहां एक व्यक्ति ने रिश्तों की सारी सीमा पार कर दी है | दरसल एक व्यक्ति ने रिश्ते में लगने वाली भतीजी से कई बार दुष्कर्म किया | ये घटना चंडीगढ़ के फेज-1 इंडस्ट्रीयल एरिया की है जहां चाचा ने अपनी नाबालिग भतीजी को धमका कर उसके साथ दुस्कर्म किया| इस घटना से नाबालिग बच्ची गर्भवती हो गयी |
जानकारी के मुताबिक, आरोपी बिहार का रहने वाला है और चंडीगढ़ में अपनी बहन के पास रह रहा था | वहीं उसने 15 साल की बच्ची को धमका कर उसके साथ कई बार रेप किया गया |
जब इस बात जानकारी लकड़ी के घरवालों को लगी तो उन्होंने पुलिस में आरोपी की शिकायत दर्ज करवाई | इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे बुड़ैल जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में 21 वर्षीय आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (3), 506 (धमकी देना) और 376 (3) पॉक्सो एक्ट की मांग की है।
नाबालिग लड़की काफी घबराई हुई थी और किसी को कुछ नहीं बता रही थी | पीड़िता के पेट में दर्द होने लगा तो घरवाले उसे डॉक्टर के पास ले गए. जांच में पता चला कि वह चार से पांच माह की गर्भवती है। परिजनों के पूछने पर पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई और मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज कराया. साथ ही आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बुड़ैल जेल भेज दिया गया है.