Connect with us

Blog

मोबाइल की बैटरी में हुआ धमाका और फिर लगी आग

Published

on

उत्तर प्रदेश के कानपूर में एक दुकान में हादसा हो गया | यहाँ एक शॉप में मोबाइल की बेटरी फटने के कारण धमाका हो गया | दरअसल एक दुकानदार जब मोबाइल से बैटरी निकाली तभी उसमे धमाका हो गया और आग अलग गई | हालांकि दुकानदार ने मोबाइल को फेंक दिया था लेकिन उस आदमी का हाथ झुलस गया | दुकानदार के साथ एक और शख्स खड़ा होता है वो भी इस हादसे से बाल बाल बच गया | यह घटना दुकान में लगे सीसीटीव कैमरे में कैद हो गई | जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पे अब वायरल हो रहा है |

आपको बतादें की यह घटना अकबरपुरा इलाके की है | शाम पांच बजे के करीब दुकानदार के पास एक व्यक्ति मोबाइल ठीक करवाने के लिए आया | दुकान मालिक विवेक अवस्थी ने मोबाइल चेक किया | और जैसे हिन् मोबाइल की बेटरी को निकलर देखने लगा उसमे धमाका हुआ और उसमे आग लग गई | आग की लपटे काफी ऊपर तक उठ रही थी | दुकानदार ने उस मोबाइल को उसी वक्त फेंक दिया | लेकिन इस हादसे में दुकानदार का हाथ झुलस गया | लेकिन गनीमत ये रही की उनकी जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा |

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement