Blog
शादी शुदा महिला का बनाया अश्लील वीडियो, फिर धमकी देकर साथ ले गाया भगाकर
उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है | जहां एक व्यक्ति ने युवती को अपने प्रेम जाल मे फसाया औअर फिर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया | यह घटना उत्तर प्रदेश के बांदा की है | इसके बाद व्यक्ति अश्लील वीडियो लेकर शादी शुदा महिला के सुसराल पहुंच गया | इतना ही नहीं धमकी देकर उस महिला को अपने भगा कर ले गया |
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र का है | पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ करते हुए बताया की पढ़ाई के दौरान गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध था. इसके बाद युवक ने अश्लील वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करता रहा. युवती के भाई से विवाद होने पर उसने बदला लेने के लिए पुरानी बातें पति को बता दिया और उससे गाली गलौज किया.
आरोपी शख्श ससुराल पहुंच गया और वहां उसने अश्लील वीडियो ससुरालजीनों को दिखने और वायरल करने की धमकी दी। फिर युवती को एक अन्य सहयोगी की मदद से लेकर फरार हो गया. इसके बाद युवती आरोपी के चुगल से बचकर किसी तरह घर पहुंची और परिजनों से आपबीती बताई. इसके बाद थाना पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.