Connect with us

Blog

एक ही परिवार के चार लोगो की हुई मौत, सुसाइड नोट में लिखी मरने की वजह

Published

on

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक ही परिवार के चार लोगों की लाश मिली है | एक शख्श ने अपनी पत्नी और दो बच्चों को बेरहमी से मार डाला इतना ही नहीं इसके बाद उसने खुद फांसी लगा ली | इसके साथ ही घटना सथल पर एक सुसाइड नोट भी मिला है | जिसमे उसने अपने मरने की वजह लिखी है | परिजनों की माने तो पति पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था | घटना की जानकरी मिलते ही पुलिस मौके वारदात पर पहुंच गई |

बतादें की एक शख्श ने पारिवारिक कलह से तंग आकर अपनी पत्नी और बच्चों को मौत के घाट उतार दिया | इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया | मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना जायजा लिया और बताया की अंकित राम (निवासी ढ़ोढवा थाना नगरा) द्वारा थाना बांसडीह में आकर सूचना दी गई थी कि उसके जीजा श्रवण राम (35) उसकी बहन शशिकला के साथ मारपीट कर रहें हैं | इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस श्रवण राम के घर पहुंची, जहां छानबीन करने पर शशिकला व उसके दो बच्चों का शव घर के सामने बगीचे में प्राप्त हुआ | बच्चे और माँ को तेज धारदार हथियार से मारा गया है |


पुलिस ने इन शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | घटना सथल पर मिला सुसाइड नोट भी मिला है जिसमे उसने परिवारक कलह को लेकर पत्नी व दोनों बेटों की हत्या कर खुद को फांसी लगा डाली |

Advertisement