Punjab
अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 आरोपी हेरोइन व ड्रग मनी सहित गिरफ्तार
गुरदासपुर : जिला पुलिस अधीक्षक दायमा हरीश कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि दीनानगर पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के दो मैंबरों को गिरफ्तार कर उनसे 270 हेरोईन,एक कम्पयूटर कंडा तथा 6000 रूपये ड्रग मनी बरामद की। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दीनानगर पुलिस ने शुगर मिल पनियाड़ के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान एक कार को शक के आधार पर रोक कर जब कार की चैकिंग की गई तो कार में सवार आरोपियों ने अपनी पहचान बलबीर सिंह उर्फ लक्की पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी सिंघपुरा जम्मू तथा गगनदीप सिंह उर्फ गोगा पुत्र अमरीक सिंह निवासी बासरके जिला अमृतसर बताई।
कार की तालाशी लेने कार के डैश बोर्ड से 270 ग्राम हेरोइन,एक इलैक्ट्रॉनिक कम्पयूटर कंडा तथा 6000 रुपए ड्रग मनी बरामद हुई। आरोपियों को एन.डी.पी.एस.एक्ट अधीन गिरफ्तार कर जब पूछताछ की गई तो आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह अमृतसर ईलाके से हेरोइन खरीद कर जम्मू इलाके में बेचने के लिए जाते हैं। आरोपियो से पूछताछ की जा रही है तथा कुछ अन्य केस सामने आने की सम्भावना है।