Connect with us

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh : कलावा बांधना मुस्लिम युवक को पड़ा भारी, जड़ दिया थपड़, Video Viral

Published

on

Uttar Pradesh का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो अब Social Media पर तेज़ी से Viral हो रहा है | दरसअल एक मुस्लिम व्यक्ति को अपने हाथ में कलावा बांधना उस वक्त भारी पड़ा जब एक व्यक्ति ने आकर उसके थपड़ जड़ दिया | और इसी बीच किसी ने इस घटना का video बना लिए और अब ये Video इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है | बतादें की ये घटना Uttar Pradesh के अलीगढ का है |

सामने आए Video में आप देख सकते है कि रिक्शे में कबाड़ खरीदने आए कारोबारी के साथ युवक मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है| क्योकि इस व्यक्ति ने अपने हाथ पर कलावा बांध रखा था और ये मुस्लिम था | जिसे देखकर दूसरा व्यक्ति भड़क गया और उससे गाली गलोच करने लगा |Video Viral होने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है| मारपीट करने वाला युवक फरार बताया जा रहा है. घटना सासनी गेट थाना इलाके के खिरनी गेट चौराहे की बताई जा रही है|

Victim की पत्नी ने क्या कहा ?

वही victim कबाड़ कारोबारी की पत्नी जरारा ने बताया है कि मेरे पति 20 साल से फेरी लगाने का काम करते हैं| और उस भी यह फेरी लगाने गए थे| इइसी दौरान गौरव नाम के लड़के ने चांटा मार दिया| क्यूकि उनके हाथ में कलावा बंधा हुआ था | इतना ही नहीं चांटा मारने के बाद हमारे पति को चोरी के इल्जाम में थाने में बंद कर दिया गया|

उसका आरोप है कि मेरे पति ने उसके घर में चोरी की है| चांदी और सोने के सिक्के चुराए हैं| हमने कहा था कि यह चोरी करते तो फेरी लगाने के लिए क्यों आते हैं. हमने समझौते का प्रयास किया तो उसने 40 हजार रुपये की मांग की| मैंने गौरव को 25000 दिए, उसके बावजूद उसे जेल भेज दिया गया. हम अपने पति को छुड़ाकर घर ले आए हैं|

बतादें की ये Video 3 से 4 महीने पुराना है जो अब Social Media पर Viral हो रहा है | इस Video में अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है | फिलाहल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है |

author avatar
Editor Two
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement