National
भारत सरकार की बड़ी कार्रवाई, 100 वेबसाइटें ब्लॉक
भारत में पार्ट टाइम जॉब के नाम पर आए दिन धोखाधड़ी हो रही है। आए दिन लोग ठगे जा रहे हैं। इस पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में कई लोगों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। हाल ही में बेंगलुरु में एक शख्स से 61 लाख रुपये की ठगी हुई थी. अब सरकार ने इस पर बड़ा एक्शन लिया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत अंशकालिक नौकरियों के नाम पर 100 धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये साइटें विदेशी कंपनियों द्वारा चलाई जाती थीं।
पिछले हफ्ते, गृह मंत्रालय के I4C डिवीजन ने अपने वर्टिकल नेशनल साइबर क्राइम थ्रेट एनालिटिक्स यूनिट (NCTAU) के माध्यम से YouTube वीडियो लाइव के नाम पर कार्य-आधारित अंशकालिक नौकरियों और नौकरियों की पेशकश करने वाली 100 से अधिक वेबसाइटों की पहचान की थी। इनके विरुद्ध कार्रवाई शुरू करते हुए निषेधाज्ञा की अनुशंसा की गयी.
आपको बता दें कि गूगल मैप्स पर रिव्यू भी इसका एक हिस्सा हैं। यह एक नये तरह का घोटाला है. स्कैमर्स व्हाट्सएप पर लोगों को संदेश भेजते हैं और अंशकालिक नौकरी की पेशकश करते हैं। वे किसी होटल या जगह की लोकेशन भेजते हैं और 5 स्टार रेटिंग मांगते हैं। लोग सोचते हैं कि अगर उन्हें गूगल पर रेटिंग देने के लिए पैसे मिल रहे हैं तो इसमें दिक्कत क्या है, लेकिन यह एक अलग स्तर का घोटाला है।
दरअसल जैसे ही आप रेटिंग देते हैं, आपकी ई-मेल आईडी सार्वजनिक हो जाती है, क्योंकि गूगल मैप्स पर समीक्षाएं निजी नहीं होतीं। ये स्कैमर्स रिव्यू के बाद लिंक पर स्क्रीनशॉट मांगते हैं। जब पेमेंट की बात आती है तो वे एक टेलीग्राम नंबर देते हैं और आपसे वहां रिव्यू का स्क्रीनशॉट शेयर करने और एक कोड देने के लिए कहते हैं। इसके बाद वे लोगों से बैंक डिटेल और अन्य जानकारी लेते हैं और फिर धोखाधड़ी शुरू हो जाती है।