National
पाकिस्तानी सेना की जांबाजी ! पैरा जंपिंग लैंडिंग दौरान मेहमानों पर चढ़ गया कमांडो, VIDEO देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
पेशावरः दुनिया भर में भारत को सबक सिखाने और कश्मीर को लेकर गीदड़ भभकिया देने वाले पाकिस्तान की सेना की “जांबाजी” का एक नया नमूना सामने आया है। पाक सेना के विशिष्ट एसएसजी कमांडो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
पाक अधिकृत कश्मीर ( POK) के गिलगित-बाल्टिस्तान में पैरा जंप के बाद उतरने का प्रयास करते समय कमांडो दर्शकों पर चढ़ गया और वहां इसे देखने आए मेहमानों और जनता को घायल कर दिया। ये वीडियो वारयल होने के बाद लोग खूब हंस रहे हैं और जमकर पाकिस्तानी सेना का मजाक उड़ा रहे हैं।
Continue Reading