Uttar Pradesh
Kanpur में बैंक में चाकू से हमला, सिक्योरिटी गार्ड सहित तीन घायल
Kanpur, उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक साइकिल पर सवार होकर आए बदमाश ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में जमकर हंगामा मचाया। यह बदमाश चाकू लेकर बैंक के अंदर घुस गया, जिसके बाद उसकी सिक्योरिटी गार्ड से हाथापाई हो गई।
पुलिस के मुताबिक, सुबह 10:45 बजे घाटमपुर थाना में सूचना मिली कि पतारा स्थित SBI बैंक में एक बदमाश चाकू लेकर घुस आया और सिक्योरिटी गार्ड के साथ झड़प करने लगा। सिक्योरिटी गार्ड से भिड़ता देखकर बैंक के ब्रांच मैनेजर और कैशियर ने भी उसे रोकने की कोशिश की। इस दौरान चाकू से मैनेजर, कैशियर और सिक्योरिटी गार्ड को हल्की चोटें आईं। हमलावर बदमाश भी घायल हुआ और उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ है। हालांकि, बदमाश की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। सभी घायलों को इलाज के लिए CHC भेजा गया है। मौके पर एसीपी घाटमपुर, थाना प्रभारी घाटमपुर और थाना प्रभारी बिधनू समेत पुलिस बल मौजूद है और शांति व्यवस्था कायम है।
जानकारी के अनुसार, यह बदमाश साइकिल पर सवार होकर बैंक में आया था। उसकी साइकिल भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
यह घटना एक दिन पहले कानपुर के लाल बंगला इलाके में हुई दबंगई की याद दिलाती है। बुधवार रात हिस्ट्रीशीटर गौरव जैन के जन्मदिन पर कुछ दबंग युवकों ने फायरिंग और बमबाजी की थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। यह घटना सब्जी मंडी इलाके में हुई, जो सर्राफा कारोबारियों का प्रमुख क्षेत्र है। इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
कानपुर में इस तरह की दबंगई और बदमाशों की बढ़ती घटनाएं अब आम होती जा रही हैं। आम जनता का सवाल है कि क्या इन बदमाशों को पुलिस और प्रशासन का कोई खौफ नहीं है?