Punjab
पत्रकार होने का डर दिखाकर 50,000 रुपए रिश्वत लेते हुए 2 व्यक्ति काबू
रूपनगर/चंडीगढ़: विजीलैंस ब्यूरो पंजाब ने आज पत्रकार होने का डर दिखाकर एक सरकारी कर्मचारी से 50,000 रुपए रिश्वत लेते हुए 2 व्यक्तियों को रंगे हाथ काबू किया है। विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए खुद को मीडिया कर्मी बताने वालों की पहचान अमृत पाल सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव पथरेड़ी और जतिन्द्र सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी जिला रूपनगर के रूप में हुई है।
उक्त दोनों को पी.एस.पी.सी.एल. के जूनियर इंजीनियर (जे.ई.) सोमनाथ की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। जे.ई. ने एस.ए.एस. नगर स्थित विजीलैंस हैडक्वाटर में सम्पर्क कर आरोप लगाया कि अपने आप को पत्रकार बता रहे 2 व्यक्तियों ने उससे 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की है और रिश्वत न देने की सूरत में सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वीडियो क्लिप अपलोड करने की धमकी दी। शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत आर्थिक अपराध शाखा ने कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए मौके पर काबू कर लिया।
उन्होंने बताया कि दोनों तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के फ्लाइंग स्क्वायड-1 थाना एस.ए.एस. नगर में मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की आगे की जांच करने, आरोपियों के तरीके का पर्दाफाश करने और उनके तथाकथित सोशल मीडिया चैनल की जांच करने के लिए आरोपियों का पुलिस रिमांड लेने की तैयारी की गई है।