Punjab

आप के नेता Raghav Chadha ने सदन में पेपर लीक की पूरी सूची राखी

Published

on

आप के वरिष्ठ नेता Raghav Chadha ने मंगलवार को राज्यसभा में नीट समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लीक होने का मुद्दा उठाया। उन्होंने सदन के अंदर इस सरकार में हुए पेपर लीक की पूरी सूची रख दी। उन्होंने कहा कि आज देश में दो आईपीएल चल रहे हैं। पहला इंडिया प्रीमियर लीग है, जिसमें बैट-बॉल से खेल होता है। वहीं, दूसरा इंडिया पेपर लीक है, जिसमें पेपर लीक कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

इंडिया पेपर लीक से नीट-यूजीसी नेट की परीक्षा में बैठने वाले 35 लाख बच्चों का भविष्य अंधकार में है। पिछले 10 साल में केंद्र की सरकार हमारे युवाओं को अच्छी शिक्षा व्यवस्था नहीं दे पाई है। इसलिए इस सरकार में व्यापम घोटाला, नीट, यूजीसी नेट, यूपी पुलिस भर्ती समेत तमाम पेपर लीक हो चुके हैं।

आप के राज्य सभा सदस्य राघव चड्ढा ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि इस देश में दो शिक्षा व्यवस्थाएं हैं। एक तरफ दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शिक्षा व्यवस्था की है, जिसके तहत उन्होंने दिल्ली में वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाए गए। बच्चों को बढ़िया करीकुलम और क्वाविटी एजुकेशन दी गई। अरविंद केजरीवाल एक शिक्षित राष्ट्र बनाने का सपना लेकर आगे बढ़े। वहीं, एक तरफ दूसरी शिक्षा व्यवस्था है जिसके तहत परीक्षा माफिया जन्म लेता है जिसके तहत देश के लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार की कगार पर खड़ा है।

राघव चड्ढा ने कहा कि हमारे देश में दो तरह के आईपीएल चल रहे हैं। पहला, गेंद और बल्ले का खेल होता है जिसे इंडियन प्रीमियर लीग कहते हैं। और दूसरा इंडियन पेपर लीक है जिसमें देश के लाखों युवाओं के भविष्य के साथ खेल होता है। इसके तहत देख के छात्रों का भविष्य सुरक्षित करने के बजाय उन्हें बर्बाद करने का काम किया गया। हम अपने देश के युवाओं को अच्छी शिक्षा व्यवस्था नहीं दे पाए।

Editor Two

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version