National
महीने की शुरवात में आम जनता के लिए अच्छी खबर, इतने रूपये हुआ सस्ता एलपीजी Cylinder
जून के शुरवात में आम लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है | दरअसल OIL Marketing Companys ने 19 किलो वाले Commercial Gas Cylinder के रेट घटा दिए है | पहले से जायदा सस्ता हो गया है सिलेंडर| 72 रूपये कम रेट हो चुके है | यह लगातार तीसरा महीना है जब कमर्शियल रसोई गैस Cylinder के दाम कम किए गए हैं।
हालांकि, कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू Cylinder की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है और न ही इसकी कीमत में कोई बदलाव किया है।
बात की जाए की जाए दिल्ली की तो दिल्ली में कमर्शियल Cylinder की कीमत 69.50 रुपये कम हो गई है| अब यह राष्ट्रीय राजधानी में 1676 रुपये में उपलब्ध होगा। कोलकाता में Cylinder के दाम 72 रुपये कम हो गए हैं| अब यहां आपको सिलेंडर 1787 रुपये में मिलेगा| मुंबई में सिलेंडर 69.50 रुपये घटकर 1629 रुपये हो जाएगा। चेन्नई में सिलेंडर की कीमत 1840.50 रुपये हो गई है|
चंडीगढ़ में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1697 रुपये में मिलेगा| पटना में इसका नया रेट 1932 रुपये हो गया है| मध्य प्रदेश के भोपाल में 19 किलो का कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1704 रुपये में और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 2050 रुपये में मिलेगा|
Commercial Lpg Cylinder के दाम लगातार तीसरे महीने कम किए गए हैं। 1 मई को Oil Marketing Companies ने 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 10 रुपये की कटौती की थी. मई में नई दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1745.50 रुपये, कोलकाता में 1859 रुपये, मुंबई में 1698.50 रुपये और चेन्नई में 1911 रुपये थी|