Himachal Pradesh
करसोग के खनोरा में वन विभाग ने जीप से पकड़ी देवदार की लकड़ी, चालक मौके से फरार
करसोग : जिला मंडी के उपमंडल मुख्यालय करसोग के साथ लगती ग्राम पंचायत सनारली के खनोरा गांव में वन विभाग की टीम ने देवदार की अवैध लकड़ी बरामद की है। इस बाबत करसोग पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 तथा वन अधिनियम की धारा 41 व 42 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करसोग थाना प्रभारी मोहन जोशी ने की है। उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात वन विभाग की टीम गश्त पर थी। खनोरा पहुंचने पर टीम ने सामने से आ रही एक पिकअप जीप को जांच के लिए रोका। वन विभाग की टीम ने जीप चालक से जीप में रखे सामान के बारे में पूछताछ की। इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए जीप चालक मौके से फरार हो गया।
वन विभाग की टीम ने जब जीप की जांच की तो उससे देवदार की लकड़ी बरामद की गई। पिकअप जीप से देवदार की 36 कड़िया बरामद की गईं। इसकी सूचना करसोग पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही करसोग पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तथा छानबीन शुरू की। करसोग पुलिस ने पिकअप जीप (एचपी 30-6020) व देवदार की लकड़ी को कब्जे में लेकर वन महकमे के सुपुर्द कर दिया है। जीप से बरामद लकड़ी की कीमत तकरीबन 55 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार हुए जीप चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं वन महकमे की टीम यह पता लगाने में जुट गई है कि लकड़ी कौन से जंगल से काटी गई है तथा इसे कहां ठिकाने लगाया जाना था।