Blog

Ayodhya: गर्भगृह में पूजन की तस्वीर पोस्ट कर सीएम योगी बोले, आज जीवन धन्य हो गया… कृतज्ञ हूं, आह्लादित हूं

Published

on

अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण में मुख्यमंत्री के रूप में अपनी बेहद सक्रिय भूमिका निभाने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से ही बेहद खुश नजर आ  रहे हैं। समारोह से वापस आने के बाद सीएम योगी ने एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज जीवन धन्य हो गया! शताब्दियों की प्रतीक्षा, प्रण और प्रार्थना आज श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ पूर्ण हुई।

उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक एवं पुण्य अवसर बड़े सौभाग्य से प्राप्त हुआ है। पीढ़ियों के संकल्प की सिद्धि का साक्षी बनकर अभिभूत हूं, कृतज्ञ हूं, आह्लादित हूं। जय श्री राम!

आज जीवन धन्य हो गया!

शताब्दियों की प्रतीक्षा, प्रण और प्रार्थना आज श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ पूर्ण हुई।

यह ऐतिहासिक एवं पुण्य अवसर बड़े सौभाग्य से प्राप्त हुआ है। पीढ़ियों के संकल्प की सिद्धि का साक्षी बनकर अभिभूत हूं,…

सीएम योगी ने कहा कि मैं श्री अयोध्या धाम का यह दृश्य देखकर भावुक हूं, आह्लादित हूं। 500 वर्षों की प्रतीक्षा के उपरांत हमारे प्रभु श्री रामलला का पुनः अपने भव्य मंदिर में विराजमान होना भारत की सांस्कृतिक समृद्धि के नव अध्याय का शुभारंभ है। जय जय श्री राम!

श्री अयोध्या धाम का यह दृश्य देखकर भावुक हूं, आह्लादित हूं।

500 वर्षों की प्रतीक्षा के उपरांत हमारे प्रभु श्री रामलला का पुनः अपने भव्य मंदिर में विराजमान होना भारत की सांस्कृतिक समृद्धि के नव अध्याय का शुभारंभ है।



जय जय श्री राम! https://twitter.com/myogiadityanath/status/1749409300571914281

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी रामभक्तों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की बधाई दी।

Editor One

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version