Uttar Pradesh

Mahakumbh 2025 को लेकर बयानबाजी जारी, डिप्टी सीएम और मंत्रियों ने विपक्ष पर साधा निशाना

Published

on

प्रयागराज में आयोजित होने वाले Mahakumbh 2025 को लेकर चर्चाएं और बयानबाजी तेज हो गई हैं। इस बीच, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के एक विवादित बयान ने सियासी माहौल गर्मा दिया। उन्होंने दावा किया कि महाकुंभ के आयोजन की जमीन वक्फ की है। इस बयान पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मौलाना के दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा,”जब वक्फ का अस्तित्व भी नहीं था, तब से यहां कुम्भ का आयोजन हो रहा है। सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसी बयानबाजी हो रही है।”उन्होंने इसे “घटिया बयानबाजी” करार दिया और इसे बंद करने की नसीहत दी। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन ऐतिहासिक और भव्य तरीके से किया जा रहा है।

अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना

सपा मुखिया अखिलेश यादव के कुंभ को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए केशव मौर्य ने कहा,
“जैसी जिसकी नियति होती है, उसे वैसा ही दिखता है। जब अखिलेश सरकार थी, तब कुंभ में अव्यवस्था का आलम था। अब स्थितियां पूरी तरह बदल चुकी हैं।”

तैयारियों पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का बयान

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के बाद कहा, “सरकार ने स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 125 रोड एंबुलेंस और 7 रिवर एंबुलेंस तैनात की गई हैं। हर स्थिति से निपटने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।”उन्होंने शंकराचार्य जी से आशीर्वाद लेकर महाकुंभ के सफल आयोजन की कामना की।

विपक्ष पर यूपी सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का हमला

महाकुंभ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाले विपक्षी नेताओं को लेकर यूपी के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचारियों को हर जगह भ्रष्टाचार ही नजर आता है। ऐसे लोग भारत की सांस्कृतिक धरोहर को समझने में असमर्थ हैं। कुंभ जैसे धार्मिक आयोजन पर ऐसे बयान देना शर्मनाक है।”

Editor Two

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version