Uttar Pradesh

राम नाओमी पर Ramlala का हुआ सूर्य तिलक, देखिये मनमोहक तस्वीर

Published

on

राम नाओमी के दिन, सूर्य की किरणों को एक वैज्ञानिक दर्पण के माध्यम से भगवान Ramlala के सिर तक पहुंचाया गया। इस बीच करीब 4 मिनट तक सूरज की किरणों ने Ramlala के माथे की सुंदरता बढ़ा दी| उधर, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने Social Media पर पोस्ट कर बताया है कि आज श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री Ramlala सरकार का दिव्य अभिषेक किया गया।

सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है| रामनवमी के मौके पर अयोध्या के राम मंदिर में भगवान Ramlala के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं| रामनवमी के मौके पर अयोध्या में राम मंदिर के साथ-साथ हनुमानगढ़ी भी बड़ी संख्या में भक्तों से भर गया है|

इस बीच प्रधानमंत्री Modi ने देशवासियों को राम नाओमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान श्री राम भारतवासियों के हर दिल में बसे हैं| इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री Mamata Banerjee ने भी देशवासियों को राम नाओमी की बधाई दी है और शांति से रहने का आग्रह किया है|

राम नाओमी के अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं देश भर में अपने परिवार के सदस्यों को भगवान श्री राम के जन्मदिन राम नाओमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं! इस शुभ अवसर पर मेरा हृदय भावना और कृतज्ञता से भर गया है। यह श्री राम की परम कृपा है कि इस वर्ष मैंने अपने लाखों देशवासियों के साथ अयोध्या में जीवन की पवित्रता के दर्शन किये। अवधपुरी के उस पल की यादें आज भी मेरे मन में उसी ऊर्जा के साथ गूंजती हैं।

PM Modi ने अपने अगले पोस्ट में अयोध्या के Ram Mandir को लेकर कहा, ‘यह पहला राम नाओमी है, जब हमारे राम लला अयोध्या के भव्य और दिव्य राम मंदिर में विराजमान हैं. आज रामनामी के इस पर्व पर अयोध्या में हर्षोल्लास का माहौल है. आज 5 सदियों के इंतजार के बाद हम सौभाग्यशाली हैं कि हम अयोध्या में इस तरह राम नाओमी का जश्न मना रहे हैं। ये देशवासियों की इतने वर्षों की कठिन तपस्या, त्याग और बलिदान की सफलता है। विशाल राम मंदिर की प्रथम रामनामी का यह अवसर उन असंख्य राम भक्तों और संत-महात्माओं को याद करने और श्रद्धांजलि देने का भी है, जिन्होंने राम मंदिर के निर्माण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया।

Editor Two

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version