Uttar Pradesh
Yogi से बच्ची बोली- Doctor बनूंगी, कराइए Admission: CM ने खिलाई Chocolate, Officials को दिए आदेश
कानपुर की एक छोटी बच्ची मायरा का सपना है कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बने। लेकिन उसके लिए सबसे बड़ी जरूरत है अच्छे स्कूल में पढ़ाई। जब सीएम योगी आदित्यनाथ कानपुर पहुंचे तो मायरा ने सीधे मुख्यमंत्री से कहा–
“मुख्यमंत्री जी, मेरा एडमिशन करा दीजिए, मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं।”
योगी का तुरंत रिस्पॉन्स
मायरा की यह मासूम अपील सुनते ही सीएम योगी ने मुस्कुराते हुए उसे चॉकलेट खिलाई। इसके बाद उन्होंने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्ची का जल्दी से जल्दी एडमिशन कराया जाए, ताकि उसकी पढ़ाई में कोई रुकावट न आए।
पहले भी पूरी की हैं बच्चों की मांग
यह पहली बार नहीं है जब सीएम योगी ने बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी अपील पर तुरंत कदम उठाया हो।
- 5 जुलाई को मुरादाबाद की एक बच्ची ने एडमिशन के लिए मदद मांगी थी। सीएम ने उसी वक्त अधिकारियों को आदेश देकर उसका एडमिशन करवाया।
- 1 जुलाई को गोरखपुर की पंखुड़ी नाम की बच्ची ने सीएम से अपनी फीस माफ करने की गुजारिश की थी। इस पर सीएम ने न सिर्फ फीस माफी के लिए कहा, बल्कि पंखुड़ी को प्रेरित करते हुए कहा – “खूब मेहनत से पढ़ना, आगे बढ़ना।”
बच्चों से लगाव
इन घटनाओं से साफ है कि सीएम योगी बच्चों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी मांग को गंभीरता से सुनते और तुरंत कार्रवाई करते हैं। चाहे एडमिशन की बात हो या फीस माफी की, वह बच्चों को पढ़ाई के लिए हर तरह की मदद देने के लिए तैयार रहते हैं।
VIDEO स्टोरी वायरल
कानपुर की मायरा वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिखाई देता है कि बच्ची ने जब पढ़ाई की गुहार लगाई तो सीएम ने कितने सहज और अपनापन दिखाते हुए तुरंत मदद का भरोसा दिया।
योगी आदित्यनाथ का यह अंदाज़ लोगों को खासा पसंद आ रहा है। आम जनता कह रही है कि मुख्यमंत्री अगर बच्चों के भविष्य के लिए ऐसे ही कदम उठाते रहेंगे तो बच्चों का सपना डॉक्टर, इंजीनियर या जो भी बनना हो, वह जरूर पूरा होगा।