Uttar Pradesh
Ghaziabad पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
Ghaziabad पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और थाना कविनगर पुलिस ने दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अलीगढ़ और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से चोरी किए गए 21 दो पहिया वाहन बरामद किए हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जो इस गैंग के अन्य नेटवर्क का पर्दाफाश कर सकती है।
गैंग के बारे में पूछताछ में पता चला
अभियुक्त विजय यादव ने बताया कि उसने 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और नोएडा में एक एक्सपोर्ट कंपनी में मजदूरी करने लगा था। करीब 3-4 साल पहले उसकी मुलाकात कृष्णा और राजा से हुई, जो दो पहिया वाहन चोरी करते थे। लालचवश विजय भी उनके साथ वाहन चोरी करने लगा और हर बाइक पर उसे 1,000 रुपये मिलते थे। कुछ समय बाद कृष्णा और राजा को पुलिस ने पकड़ लिया, जिसके बाद विजय अपने गांव भाग गया।
नया गिरोह और चोरी की रणनीति
मई 2022 में विजय कोतवाली देहात हापुड से जेल गया था और जेल से बाहर आने के बाद उसने दो पहिया वाहन चोरी करने का अपना अलग गिरोह बना लिया। इस गिरोह में विजय के अलावा पिन्टू सोलंकी, राहुल, अभिषेक और सोनू शामिल थे। ये लोग गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से दो पहिया वाहनों की चोरी करने लगे।
चोरी की मोटरसाइकिलें बेचना
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे चोरी की बाइक को अलीगढ़ और बुलन्दशहर के देहाती इलाकों में 8-9 हजार रुपये में बेच देते थे। ये लोग दिन में कंपनियों में काम करते थे और रात के समय चोरी करते थे। चोरी के बाद मोटरसाइकिलों को छिपा लिया जाता था और फिर डिमांड के हिसाब से उन्हें आस-पास के क्षेत्रों में बेच दिया जाता था।
अलीगढ़ में छिपाई गईं चोरी की मोटरसाइकिलें
अभियुक्तों ने यह भी बताया कि अलीगढ़ में उनके द्वारा की गई चोरी की मोटरसाइकिलें छिपाकर रखी गई थीं। हाल ही में पुलिस द्वारा अलीगढ़ में इन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी, जिसके डर से इन लोगों ने चोरी किए गए वाहन गाजियाबाद में छिपा दिए थे।
इस गैंग का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है और इस मामले में और गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।