Uttar Pradesh

Ghaziabad News: पलभर में खत्म हुई पांच जिंदगियां, चिलाते रहे पांचों लोग पर नहीं बचा सके

Published

on

दिल्ली से सटे Ghaziabad के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के एक गांव में तीन मंजिला मकान में भयानक आग लगने से दो बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई| बताया जा रहा है कि इस घर में फोम बनाया जाता था| अग्निशमन विभाग के मुताबिक घटना बुधवार रात 8 बजे के बाद की है| फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही सभी आग में बुरी तरह झुलस गए| बताया गया है कि इस आग में दो बच्चे, दो महिलाएं और एक लड़की फंसी हुई है|

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, Ghaziabad के लोनी बॉर्डर इलाके के बेहटा हाजीपुर गांव में इश्तियाक अली का तीन मंजिला मकान है| इस घर में वह और उनका बेटा अपने परिवार के साथ रहते हैं। बेटा सारिक अपनी पत्नी, 7 महीने के बच्चे और बहन के साथ घर पर रहता है। उसकी दूसरी बहन अपने दो बच्चों के साथ उसके घर आई हुई थी। फोम का निर्माण घर में ही किया जाता है। बताया जा रहा है कि बुधवार रात करीब 8 बजे शॉर्ट सर्किट से घर में भीषण आग लग गई |

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की| आग ने तीनों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दो मंजिला मकान में लगी आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. लेकिन एक मंजिला मकान में लगी आग पर काबू पाने में अग्निशमन विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ी. संकरी गलियों में घर होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घर तक नहीं पहुंच सकीं।

देर रात तक फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया और जब घर में घुसी तो वहां पांच शव पड़े थे. घर में मौजूद अन्य लोगों की तलाश जारी है| घटना में मरने वालों के नाम सामने आ गए हैं| इनमें फरहीन (28), शीश (7 माह), नजरा (30), सैफुर्रहमान (35), इफरा (8) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में लोगों ने छत के रास्ते भागने की कोशिश की. पड़ोसियों ने भी उन्हें बचाने की कोशिश की. लेकिन छत की ओर जाने वाला दरवाजा बंद था। जिससे सभी लोग आग की चपेट में आ गये और उनकी मौत हो गयी |

Editor Two

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version