Uttar Pradesh

UP पुलिस सिपाही भर्ती के Paper Leak होने पर CM योगी का बड़ा ऐलान

Published

on

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती एग्जाम को रद्द कर दिया गया है | पेपर लीक होने के चलते एग्जाम को रद्द कर दिया गया | बतादें की इसको लेकर बीते कई दिनों से अभ्यर्थी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे | इसी के चलते यूपी के मुख्य योगी आदित्यनाथ ने पेपर कैंसिल करने का फैसल किया है | अब 6 महीने बाद फिर से परीक्षा होगी | छात्रों का आरोप था कि परीक्षा से एक दिन पहले ही पेपर वॉट्सऐप और टेलीग्राम ग्रुपों में सर्कुलेट हो रहे थे और टेलीग्राम पर 100 रुपए में परीक्षा के पेपर बेचे गए। इसके बाद भी परीक्षा आयोजित कराई गई। पेपर लीक को लेकर पुलिस भर्ती बोर्ड को 1500 शिकायतें मिली थीं।

परीक्षा रद करने की जानकरी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने x अकाउंट पर दी, उन्होंने लिखा:-
‘यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने और आगामी 06 माह के भीतर ही दोबारा परीक्षा कराने के आदेश दिए गए हैं. परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी स्थिति में बख्शे नहीं जाएंगे. ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है.’

आपको बतादे की 17 और 18 फरवरी को पुलिस भर्ती की परीक्षा हुई थी और यूपी के 75 जिलों में परीक्षा हुई थी | इस परीक्षा में 48 लाख से भी ज्यादा छात्र शामिल हुए थे। 17 और 18 फरवरी के दूसरी शिफ्ट का पेपर लीक होने का आरोप लगा था. जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड के अफसरों ने जांच के आदेश दे दिए थे. और उन्होंने कार्रवाई की बात कही थी. पेपर लीक के खिलाफ 24 फरवरी को लखनऊ के इको गार्डन में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की. प्रदर्शन में अभ्यर्थियों के साथ उनके कोचिंग टीचर भी मौजूद थे. अभ्यर्थी पहले दिन से सड़कों पर परीक्षा रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version