Sports
भारतीय टीम के मैच हारने पर पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने ट्वीट कर टीम का बढ़ाया हौसला
कल भारतीय टीम मैच हारने के बाद काफी ज्यादा निराश हुई सिर्फ टीम ही नहीं पूरा हिन्दुस्तान ही काफी निराश हुआ | विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से पराजित कर दिया | इसके बाद टीम इंडिया का 12 साल बाद वनडे विश्व कप जीतने का सपना भी टूट गया. भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 137 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का रुतबा हासिल किया.
इसके बाद भरतीय क्रिकेट ताम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने ‘एक्स’ पर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया उन्होंने लिखा
‘जैसा कि मैंने कहा है कि हम एक चैंपियन टीम हैं. तो सिर ऊंचा रखो लड़कों… ऑस्ट्रेलिया को बहुत-बहुत बधाई!’
हार के बाद रोहित शर्मा सहित मोहम्मद सिराज की आंखों से आंसू छलक पड़े. रोहित शर्मा आंखों में आंसू लिए ग्राउंड से निकले वहीं आखिरी ओवर में मैक्सवेल ने जैसे सिराज की गेंद पर विजयी शॉट खेला, भारतीय गेंदबाज फूट फूटकर रोने लगा हालांकि उन्हें जसप्रीत बुमराह ढाढस बंधाते नजर आए.