Punjab
कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिए शराब के ठेके में जलाई अंगीठी, फिर…
फरीदकोट : जैतो के बठिंडा मार्ग पर स्थित गांव चंदभान में एक शराब के ठेके में भयानक आग लगने की सूचना मिली है। इस दौरान एक नौजवान की मौत हो गई और ठेका जलकर राख हो गया। मिली जानकारी के अनुसार शराब के ठेके पर एक नौजवान काम करता था, जिसकी पहचान अमित कुमार (उम्र 23) के रूप में हुई है।
कड़ाके की ठंड होने के कारण उसने अंगीठी जला रखी थी। इस कारण ठेके में आग लग, जिसने देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया। इस दौरान कर्मी बुरी तरह से झुलस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है ठेके में आग लगने से करीब डेढ़ लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सेठ रामनाथ सिविल अस्पताल जैतो लाया गया है।