Punjab

ठगों ने लोगों को ठगने का निकाला नए तरीका, कॉल कर बोलते है. ………….

Published

on

हर दिन ठगों से जुडी खबर सामने आती रहती है अये दिन ठग लोगो को ठगने के लिए नए पैंतरे आजमाते रहते है | ठग लोगो को ठगने का कोई भी रास्ता नहीं छोड़ते | अब इन ठगों ने लोगों को ठगने का नया तरीका निकला हैं जी हाँ, ठग पुलिस वाले बनकर किसी भी परिवार को कॉल करते है और उन्हें कहते है की उनके किसी परिवार के सदस्य को गिरफ्तार कर लिए है अगर वो उन्हें रिहा करवाना चाहते है तो हमें पैसा देने होंगे |
यह ताज़ा मामला नांगल का है जहाँ राकेश कुमार परिवार वालो को किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आता है वो कहता है, हमने आपका बेटा शिवम हमारे कब्जे में हैं वो किसी गैंगस्टर के साथ पकड़ा गए है | अगर आप उसे छुड़वाना चाहते हो तो उनके खाते में 1.5 लाख रुपए जमा करवाए |
यहाँ तक उन ठगों ने शिवम नामक युवक से बात भी करवाई, जिसने रोते हुए अपने घरवालों से बात की और बोला उसे पुलिस ने पकड़ लिया है और उसके बाद कोई बात नहीं हों पाई | पुरे इलाके में यह खबर आग की तरह फैल गई | परिवार के घर पर शहर व आसपास के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गये. सूचना तुरंत पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.

दरअसल शिवम नंगल नगर परिषद में काम करता है और अपने कार्यालय गया था और उसका मोबाइल साइलेंट होने की कारन परिवार वालो की बात शिवम् से नहीं हो पाई | परिवार को किसी अनहोनी की चिंता थी लेकिन कुछ देर बाद जब शिवम ने फोन उठाया तो परिवार वालों की जान में जान आई।
फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जाँच पड़ताल शुरू करदी और लोगों को ऐसे फ़र्ज़ी कॉल से बचने के लिए कहा और तुरंत पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version